Advertisements
Advertisements
Axis Bank ATLAS Credit Card

Axis Bank ATLAS Credit Card Kaise Apply Kare : Axis Bank ATLAS Credit Card Apply Online – Axis Bank Credit Card Kaise Banaye

Advertisements
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज के जमाने में आपने भी ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि एक आदमी की जिंदगी पैसे से शुरू होती है और पैसे पर ही खत्म हो जाती है। दोस्तों ये कहावत झूठ नहीं बिल्कुल सच है। दोस्तों इंसान का जन्म होते ही उस पर पैसे लगने शुरू हो जाते हैं और जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो जाती उस पर पैसे लगते ही रहते हैं। दोस्तों पैसों के बिना कुछ एक इंसान अपनी जिंदगी नहीं जी सकता। दोस्तों पैसों के बिना कुछ नहीं किया जा सकता। दोस्तों एक आम इंसान को अपने घर का खर्चा चलाना ही बहुत मुश्किल हो जाता है। जैसे की बच्चों के स्कूल की फीस भरनी। घर का सामान खरीदना। अपने और अपने परिवार के लिए ने वस्त्र खरीदने। दोस्तों ऐसे बहुत से काम होते हैं जो एक आम इंसान के लिए करने बहुत मुश्किल हो जाते हैं। अगर दोस्तों आपको भी पैसों की जरूरत है और आप पैसों के लिए इधर उधर नहीं भागना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। इस पोस्ट की मदद से आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि हमारे पास क्रेडीट कार्ड हो तो हमारी सारी परेशानियां वैसे ही दूर हो जाती है। दोस्तों जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की हम बात कर रहा हूं उस बैंक का Axis Bank और क्रेडिट कार्ड का नाम है Axis Bank ATLAS Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या है, Axis Bank ATLAS Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Axis Bank ATLAS Credit Card में कितने रुपए तक की लिमिट मिल सकती है, Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Axis Bank ATLAS Credit Card का इस्तेमाल  कहां-कहां पर कर सकते हैं, Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। तो दोस्तो ये सब कुछ हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Axis Bank ATLAS Credit Card क्या हैं?

Advertisements
Axis Bank ATLAS Credit Card

दोस्तों यह कार्ड Axis Bank की तरफ से मिलता है। यह कार्ड हाल ही में लोंच किया गया है। इस कार्ड का लुक बहुत अच्छा है। यह कार्ड लाखों लोगों के पास हैं और इसे आप भी अप्लाई कर सकते हैं।

Axis Bank ATLAS Credit Card कौन-कौन ले सकता है?

  1. आपकी आयु 18 से 70 के बीच की होनी चाहिए।
  2. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  3. अगर आप Salaried हैं तो आपकी सालाना इनकम 9 लाख होनी चाहिए।
  4. अगर आप Self Employed हैं तो आपकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए होनी चाहिए।

Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  1. पैन कार्ड फोटोकॉपी
  2. Latest Payslip
  3. Proof of income
  4. Residence Proof ( पास्पोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल, Landline टेलिफोन बिल। )

Axis Bank ATLAS Credit Card की फीस क्या हैं?

दोस्तों अब हम इस कार्ड की फीस के बारे में जान लेते हैं। दोस्तों इस कार्ड की Joining फीस 5,000 + GST हैं। और इस कार्ड की Renewal फीस भी 5,000 + GST है। इस कार्ड का Finance Charges 3.60% हर महीने और 52.86% सालाना देना होगा।

Axis Bank ATLAS Credit Card Features and Benefits क्या हैं?

Welcome Benefits

दोस्तों इसमें आपको 5,000 EDGE Miles मिलेगा। दोस्तों इसमें आपको तीन ट्रांजेक्शन 60 दिन में मिलेगी।

Annual Benefits

दोस्तों अगर आप Silver Membership है तो आपको 2500 EDGE Miles मिलेगा। अगर आप Gold Membership है तो आपको 5,000 EDGE Miles मिलेगा। अगर आप Platinum Membership हैं तो आपको 10,000 EDGE Miles मिलेगा।

Axis Bank ATLAS Credit Card Online कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले Axis Bank की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वहां पर Axis Bank ATLAS Credit Card सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल लेनी है।
  • इसके बाद अपनी काम की जानकारी इसमें डालनी है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप हर महीने और हर साल कितना कमाते हैं।
  • इसके बाद आपकी एप्लिकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको Axis Bank की तरफ से एक Call आएगा।
  • इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रुव्ड कर दिया जाता हैं।
  • इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हों।

ATLAS Credit Card – ATLAS Credit Card Apply Online

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि  Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के फायदे क्या-क्या है, Axis Bank ATLAS Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Axis Bank ATLAS Credit Card में कितने रुपए तक की लिमिट मिल सकती है, Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Axis Bank ATLAS Credit Card का इस्तेमाल  कहां-कहां पर कर सकते हैं, Axis Bank ATLAS Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी डाउट या सवाल रह गया हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Advertisements
Advertisements

Check Also

Bandhan Bank One Credit Card

Bandhan Bank One Credit Card Kaise Le : Bandhan Bank Ka Credit Card – Bandhan Bank Credit Card Standard Chartered Apply Online

Advertisements अपने दोस्तों के साथ शेयर करें Advertisements दोस्तों आज के समय में हमे पेसो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Advertisements
Advertisements
x